धर्म-जैन दिगंबर मुनि की चर्या के बारे में बहुत काम लोग ही जानते है कि जैन मुनि चौबीस घन्टे में एक बार ही आहार ग्रहण करते है जब विधि मिलने के बाद,चौबीस घंटे में खड़े होकर आहार के साथ ही जल ग्रहण करते है यदि मुनि महाराज का उपवास है तो आगे दिन ही आहार( भोजन) के साथ ही जल ग्रहण करेंगे
