बिलैया परिवार ने सौ पैकेट खाद्यान्य किट के रूप में तैयार कर प्रशासन को दी भेंट




करैरा :- नगर के समाजसेवी बिलैया परिवार ने कोरोना महामारी में कर्फ्यू से बेरोजगार हुए मजदूर व गरीबो के लिए अपने पिताजी जीवन लाल बिलैया व माताजी श्रीमती लीला देवी की प्रेरणा से  सौ पैकेट खाद्यान्न किट वितरण हेतु नगर प्रशासन को भेंट की है। 



किट में 2 किलो आटा, 500 ग्राम दाल, 1 किलो बासमती चावल, मंगल मसाले मिर्ची, हल्दी, धनिया, टाटा नमक व तेल फॉर्चून शामिल है, कि सौ किट तैयार कर  एसडीएम एवं  नगर पालिका प्रशासन अंकुर रवि गुप्ता, मुख्य नगर पंचायत अधिकारी के के शिवहरे को सौपी है। और कहा है कि उक्त किटे गरीबों में वितरित की जाएं। यदि और भी आवश्यकता होगी तो बिलैया परिवार देने को तैयार है। 




पत्रकार संजय बिलैया के पिताजी श्री जीवन लाल बिलैया, उनके भाई अनिल कुमार, रामबाबू, एडवोकेट वीरेंद्र गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता बंटी एवं उनका भतीजा इंजीनियर मनीष गुप्ता ने यह किटे तैयार करा कर भेंट की है।   प्रशासन ने बिलैया परिवार को धन्यवाद दिया है व कहा है कि दान देने वाले समाजसेवी आगे आए व ऐसी विषम परिस्थितियों में समाज के जरूरमंद लोगो को मदद करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.