अपनों की सुरक्षा के लिए खुद को किया आइसोलेट, प्राकृतिक वातावरण में बनाया आवास, जनता को दिया संदेश, देखे वीडियो






पोहरी। छर्च के गांव खरवाया की निवासी परविंदर कौर ने अपनों की सुरक्षा के लिए खुद को आइसोलेट करने का नया तरीका अपनाया है। उन्होंने घर के परिसर में प्राकृतिक वातावरण में अपना अस्थाई आवास बनाया है, जिससे उनके परिवार और अन्य आसपास के लोग कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहें। इस प्रकार परविंदर ने जागरूकता का परिचय देते हुए अन्य लोगों को भी संदेश दिया है।





परविंदर कौर ने बताया कि कोविड पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने अपने आपको आइसोलेशन में रखा है। कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से जब कॉल आया तब उन्हें समय पर दवा लेने और आइसोलेशन में रहने के लिए बताया गया। जिसका वह पालन कर रही हैं। उनका कहना है कि वह घर मे ही आइसोलेट रहना चाहती थीं जिसके लिए उन्होंने घर के परिसर में टेंट लगाकर प्राकृतिक वातावरण में अस्थाई आवास बना लिया है।



परविंदर ने बताया कि उन्हें कोई समस्या नहीं है और वह ऐसा नहीं सोचती कि मैं बीमार हूं और ठीक नहीं हो सकती। हमें सकारात्मक सोच रखना है। स्वयं को स्वस्थ महसूस करें और चिकित्सक द्वारा दी गई सलाह का पालन करें। सामान्य खान-पान रखें। साथ ही सावधानी रखें तो हम जल्दी स्वस्थ होंगे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.