राठखेड़ा के शत-प्रतिशत घरों में हुआ नल कनेक्शन



शिवपुरी। नल जल योजनांतर्गत विकासखण्ड पोहरी की ग्राम पंचायत वेशी के ग्राम राठखेड़ा को शत-प्रतिशत घरों में क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन से आच्छादित ग्राम घोषित किया गया है। इस ग्राम में 28.34 लाख रूपये की लागत से योजना का क्रियान्वयन किया गया है। इसके तहत गांव के समस्त 86 घरों को क्रियाशील नल कनेक्शन की सुविधा प्रदान की गयी है। लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा द्वारा इस उपलब्धि के लिए ग्राम पंचायत वेशी के सरपंच को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। कार्यपालन यंत्री श्री बाथम ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना का पोहरी विकासखंड के ग्राम राठखेड़ा में बेहतर क्रियान्वयन किया गया है और शत-प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन की सुविधा प्रदान की गयी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.