टीकमगढ़-कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि सभी लोग जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें, जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने हेतु जिले में 14 दिन का जनता कर्फ्यू लगाया गया था तथा कोरोना संक्रमण को नियंत्रण करने हेतु जनता कर्फ्यू को आगामी सात दिन के लिये बढ़ाया गया है, जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को पूरी तरह तोड़ा जा सके। उन्होंने जिले वासियों से अपील की है कि इन सात दिनों में सभी लोग जनता कर्फ्यू का सख्ती से पालन करें तथा घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें। अत्यावश्यक होने की स्थिति में ही घर से निकलें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो चिंताजनक है। इसकी श्रृंखला को तोड़ने के लिये अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
श्री द्विवेदी ने कहा कि बिना मॉस्क के घर से न निकलें, भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए मॉस्क लगाना, फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन करना, बार-बार हांथ धोना अत्यंत जरूरी है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि न तो अफवाह फैलायें और ना ही अफवाहों पर ध्यान दें। जिले में कोरोना योद्धा विपरीत परिस्थितियों में लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधायें देने का प्रयास कर रहे हैं, उनका मनोबल बढ़ायें।