नईदिल्ली। नेटफ्लिक्स फिल्म Unfreedom में नजर आए एक्टर राहुल वोहरा की मौत हो गई है, वे काफी समय से कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ रहे थे, थिएटर डायरेक्टर और प्ले राइटर अरविंद गौर ने अपने फेसबुक पोस्ट में राहुल के निधन की खबर की पुष्टि की है। राहुल वोहरा ने शनिवार को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर लोगों से मदद की अपील की थी
कोरोना जांच में पॉजिटिव आने के बाद से ही राहुल की तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी, इसी के चलते उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिखी थी, उन्होंने लिखा, 'मुझे भी अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाता तो मैं भी बच जाता, तुम्हारा राहुल वोहरा।' एक पेशेंट के तौर पर उन्होंने अपनी डिटेल्स इस पोस्ट में साझा की थीं, साथ ही उन्होंने लिखा, 'जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा, अब हिम्मत हार चुका हूं।'
