शिवपुरी। एक ओर जहां आमजन की सुरक्षा को लेकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है तो दूसर ओर इस वैक्सीनेशन के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के द्वारा अभद्रता पूर्ण व्यवहार व गाली-गलौज जैसी भाषा से प्रताडि़त किया जा रहा है इन हालातों में अपने आप को असुरक्षित माहौल में मानते हुए भी लगातार अपनी सेवाऐं स्वास्थ्य कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में कर रहे है लेकिन इन्हें अब सुरक्षा का माहौल प्रदाय करने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को उचित कदम उठाना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारी इस कोरोना वैक्सीनेशन और कोरोना संक्रमण की रोकथाम में अपना अहम योगदान दे सके। उक्त बात कही मध्यप्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज भार्गव ने जिन्होनें ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मचारीयों को मिल रही समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन सीएमएचओ डॉ.ए.एल.शर्मा को सौंपा और अपनी समस्याओं के उचित निराकरण की मांग जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से की। इस अवसर पर उनके साथ प्रमोद कटारे सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी व सदस्यगण शामिल रहे जिन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों के हितों की बातें रखी।
