MP के इस जिले में 17 मई तक लॉकडाउन, 30 मई तक नहीं बजेंगे बैंड-बाजा

 





भोपाल। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है यहाँ कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। कलेक्टर के निर्देशन पर 30 मई तक कोई भी शादी समारोह नही किया जाएगा। यह फैसला रीवा कलेक्टर के साथ बुधवार को क्राइसिस मैनेजमेंट की हुई बैठक में लिया गया। जिले में सिर्फ आवश्यक सेवाएं ही चालू रहेंगी।




कोविड प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि पिछले 20 दिन से रीवा जिले में 300 के आसपास रोजाना केस आ रहे हैं. ऐसे में कोरोना की चेन तोड़ी जा सके। इसलिए लॉकडाउन 17 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ाया गया है. साथ ही शादी-विवाह 30 मई तक एवं ट्रेनों के आने-जाने के समय को छोड़कर , शेष प्रतिबंध लगा दिया गया है।



बैठक में जिले के कोरोना नियंत्रण प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल, सांसद जनार्दन मिश्र, विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल, कलेक्टर इलैयाराजा टी, जिला अध्यक्ष अजय सिंह तथा समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.