MP के इन 3 शहरों में बढ़ाया लॉकडाउन, कहि आपका शहर तो नही
0HITESH JAINThursday, May 13, 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश के तीन शहरों धार, अशोकनगर और रतलाम जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिर लाॅकडाउन बढ़ाया गया है। अब धार और अशोकनगर में 24 मई की सुबह 6 बजे और रतलाम में 25 मई तक लॉकडाउन रहेगा। दोनों जगह गुरुवार को हुई क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में ये निर्णय लिया गया है। बैठक में तर्क दिया गया है कि जिले में संक्रमण काबू में आ रहा है। नए केस मिलने में भी कमी आई है। ऐसे में सख्ती लागू रहनी चाहिए। अगर ज्यादा छूट दी गई, तो हालात बिगड़ने की आशंका है। इस दौरान सभी पाबंदियां यथावत रहेंगी।