SBI-थोड़ी देर में बंद होने जा रही बैंक की कई डिजिटल सेवाएं,ग्राहक अभी निपटा लें जरूरी काम,

दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक ने ट्वीट के माध्यम से ग्राहक को आवश्यक सूचना जारी की है 


देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की डिजिटल सेवा आज रात 10.15 बजे से 8 मई तक पौने 2 बजे तक बंद रहेगी। मेंटिनेंस की वजह से सेवाओं को बंद रखा जाएगा। इससे योनो और इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने वालों पर असर होगा। बैंक ने एक ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है।




एसबीआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि आज रात एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट और यूपीआई सर्विसेज बंद रहेंगी। एसबीआई के मुताबिक आज शुक्रवार 7 मई की रात 10:15 बजे से 8 मई की रात 01:45 बजे (आज की रात 12 बजे से पौने दो बजे) तक मेंटेनेंस एक्टिविटीज के चलते ये सेवाएं बंद रहेगी।




आज रात में शुरू होगा मेंटिनेंस-बैंक ने कहा कि आज रात से यह मेंटिनेंस का काम शुरू होगा जो मध्य रात्रि तक चलेगा। इससे एसबीआई की बैंकिंग सेवाओं पर असर होगा। इस दौरान बैंक की इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट और यूपीआई सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.