SDM पिछोर के निर्देशन में जन अभियान परिषद के वॉलिंटियर्स ने मोर्चा संभाला




पिछोर। कोरोना महामारी से निपटने के लिए जहां प्रशासन‌ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ,कर्मचारी मैदान में डटे हुए हैं वहीं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के महिला एवं पुरुष स्वयंसेवी कार्यकर्ता भी उनके निर्देशानुसार समर्पित सहयोगी के तौर पर सेवारत हैं। 



अनुविभागीय अधिकारी पिछोर राजन नाडिया ने जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता और अन्य समाज सेवियों को पिछोर कस्बा के विभिन्न वार्डों सहित ब्लॉक के विभिन्न गांवों मे अनेक मह्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। ब्लॉक समन्वयक अभिलाषा शर्मा ने बताया कि जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन मे कार्यकर्ता वेक्सीनेशन मे सहयोग कर रहे हैं । 




मास्क वितरण, सेनेटाइजेशन, मेडीसिन किट वितरण, जन जागरण आदि मे लगे कार्यकर्ताओं की जानकारी देते हुए कहा है कि मानवता पर आए इस भीषण संकट मे उत्साही युवक युवतियाँ सेवा कार्य करके नित नए सोपान स्थापित कर रहे हैं ।



पिछोर नगर मे रजनीश तिवारी,योगेश शर्मा ,दीपक पाल ,मनीष भार्गव ,जूली लोधी,भूमि अवस्थी,आकांक्षा गुप्ता, रमाकान्त मिश्रा, देवाशीष भदोरिया,सौरभ प्रजापति,राजेश तिवारी, राजीव पाठक , आनंदपाल ,संजीव पाल, सत्यम शर्मा, रामपाल लोधी,अमित विश्वकर्मा,अमन श्रीवास्तव,नरेंद्र अहिरवार,आकाश जोशी ये सभी स्वैच्छिक कार्यकर्ता समन्वय  स्थापित किये हुए हैं ।




ऐसे ही जब प्रशासन ने नगर की सीमा में बनाये  चेक पोस्ट पर सहयोग करने का निर्देश दिया तो वॉलिंटियर दीपक पाल ,राजीव पाठक आदि ने जाकर नाका पर  समय दिया । वहां पर उपस्थित मनीराम कोटवार और बद्रीप्रसाद कोटवार के साथ सहयोग किया  । ड्यूटी के दौरान वहां पर बिना मास्क वाहन चालकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया। साथ घर से व्यर्थ न निकले इस प्रकार का आग्रह भी किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.