हितेश जैन शिवपुरी। पूरा देश सहित शिवपुरी जिला भी कोरोना महामारी से लड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार जरूर कुछ कम हुई है, लेकिन अभी यह खत्म नहीं हुआ है। शिवपुरी प्रदेश में सबसे अधिक संक्रमण दर वाले जिलों में शुमार था। ऐसे में जनता को राह दिखाने वाले जिले के जिम्मेदार अधिकारी ही अब नियमों को भूल रहे हैं। गुरुवार को गहोई वैश्य समाज के द्वारा लगाए गए टीकाकरण शिविर में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। अनुविभागीय अधिकारी अरविंद बाजपेई और सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा शिविर में शामिल हुए।
जहां कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन की कहानी तस्वीरें ही बयां कर रही हैं। यहां दो गज की दूरी ही दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रही है। ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा होता है कि जिन अधिकारियों के जिम्मे पूरे शहर की जनता है, वे ही इस तरह से सम्मान की लालसा में नियमों को तोड़ेंगे आमजन क्या करेंगे। जिनके ऊपर नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी है वे ही इन्हें तोड़ रहे हैं तो इन पर कार्रवाई कौन करेगा। देखने वाली बात यह भी होगी कि यहां प्रशासन ने नियम तोड़ने वालों पर एक के बाद एक एफआइआर दर्ज कराईं वहां अब एसडीएम और सीएमएचओ पर क्या कार्रवाई होती है।
आपको बता दें कि 18 से 44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शिविरों का लगना शुरू हुआ है तो कई सामाजिक संस्थाएं शिविर लगाने के लिए आगे आ रही हैं और टीकाकरण में मदद कर रही हैं। वहीं कुछ संस्थाओं ने इसे सामाजिक आयोजन बना दिया है। यहां पर टीकाकरण के पहले सम्मान कार्यक्रम होते हैं और सदस्यों की भीड़ जुटा ली जाती है। टीकाकरण शिविर की आड़ में यह भीड़ छिप जाती है। शासकीय अधिकारी भी अपना काम छोड़ यहां सम्मान लेने के लिए पहुंचते हैं और टूटते नियमों को देखकर मौन धारण किए रहते हैं।
