शिवपुरी।जनपद पंचायत स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रदेश के अन्य जिलों एवं अन्य प्रदेशों से जिले में आने वाले श्रमिकों व नागरिकों हेतु जनपद पंचायत स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर क्वारंटाईन सेंटरों की व्यवस्था एवं क्वारंटाईन श्रमिकों एवं नागरिकों की प्रतिदिन जानकारी प्राप्त करने हेतु विभिन्न अधिकारियों को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचण्पीण्वर्मा ने बताया कि कोविड.19 का संक्रमण पूरे देश में फैल रहा है। शासन के निर्देशानुसार जनपद पंचायत स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रदेश के अन्य जिलों एवं अन्य प्रदेशों से जिले में आने वाले श्रमिकों/नागरिकों हेतु जनपद पंचायत स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावासों, शिक्षा विभाग के छात्रावासों एवं ग्राम पंचायत भवन तथा शासकीय मावि एवं प्रावि के भवनों को क्वारंटाईन सेंटर बनाया गया है। इन सेंटरों से जानकारी प्राप्त करने हेतु जनपद पंचायत खनियांधाना, पिछोर के परियोजना अधिकारी के.के.शर्मा, करैरा एवं नरवर के लिए वरिष्ठ लेखाधिकारी नीरज विजयवर्गीय, कोलारस एवं बदरवास के लिए परियोजना अधिकारी अनिल गुप्ता तथा शिवपुरी एवं पोहरी के लिए सहायक परियोजना अधिकारी श्रीमती सृष्टि भदौरिया को नोडल अधिकारी बनाया गया है। समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्रतिदिन जानकारी भेजने तथा जिला स्तर के अधिकारियों के संपर्क में रहकर सतत जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं।