नई दिल्ली। अगर आप भी किसान और आपको 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' के तहत मिलने वाली 8वीं किस्त का इंतजार है तो ये आपके लिए अच्छी खबर है। ये किस्त जल्द ही आपके अकाउंट में आने वाली है. हालांकि इस किस्त को भेजने में पहले ही काफी देर हो चुकी है। लेकिन खबर है कि ये किस्त इसी महीने जारी की जा सकती है।
10 मई तक आएगी PM Kisan की रकम!
सरकार छोटे और सीमांत किसानों को साल में 6000 रुपये उनके खाते में ट्रांसफर करती है। ये सरकार की ओर से किसानों को दी जाने वाली वित्तीय मदद 2000 रुपये की तीन किस्तों में डाली जाती है। 1 अप्रैल को 8वीं किस्त की शुरुआत होनी थीस लेकिन अबतक ये किसानों के खातों में नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 8वीं किस्त किसानों के खाते में 10 मई तक भेजी जा सकती है।हालांकि अभी केंद्र सरकार की तरफ इसका कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन कहा ये जा रहा है कि 8वीं किस्त मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में भेज दी जाएगी।
समझें आपके स्टेटस के आगे क्या लिखा है
1. अगर आपकी आठवीं किस्त के स्टेटस में Waiting for approval by state लिखा है तो आपको अभी 8वीं किस्त के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। राज्य सरकार की अनुमति मिलते ही आपके खाते में 2000 रुपये आ जाएंगे।
2. अगर स्टेटस में Rft Signed by State
Government लिखा है तो आपके डाटा की जांच कर ली गई है, राज्य सरकार केंद्र से अनुरोध करती है कि लाभार्थी के खाते में पैसे भेजे जाएं। मतलब आपके 3. अकाउंट में पैसे आ जाएंगे। Rft का मतलब है Request For Transfer
4. स्टेटस में FTO is Generated and Payment confirmation is pending
यह लिखा है तो इसका मतलब है कि आपकी किस्त जल्द ही आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
इन नंबरों पर लें जानकारी
अगर फिर भी आपको कुछ पूछना है, कोई शिकायत करनी है या किसी तरह की कोई जानकारी लेनी है तो आप इन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या मेल लिख सकते हैं.
पीएम किसान हेल्पलाइन - 155261
पीएम किसान टोल फ्री -1800115526
पीएम किसान लैंड लाइन नंबर- 011-23381092, 23382401
pmkisan-ict@gov.in पर ई-मेल भी कर सकते हैं.