दिल्ली-पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. सुबह 8 बजे वोटों की गिनती शुरू हो गई है. बंगाल में जहां इस बार टीएमसी और बीजेपी के बीच मुकाबला है, शुरबाद रुझानों में बीजेपी tmc को कड़ी टक्कर देती देख रही है लेकिन परिमाण आना अभी बाकी है इस लिए स्थिति दोपहर क्लीयर हो सकती है
तो वहीं असम में कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने है. तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी पर भी सभी की निगाहें टिकी हैं. चुनावी रिजल्ट के अपडेट के लिए साथ बने रहें...