इंदौर। शहर में मंगलवार को कोरोना के 8663 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांचे गए जिसमें से 12 मरीज पाजिटिव पाए गए। अब तक 16 लाख 88 हजार 256 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। इनमें से एक लाख 52 हजार 788 पाजिटिव पाए गए। मंगलवार को 74 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए। अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या एक लाख 51 हजार 129 हो चुकी है। फिलहाल 281 कोरोना पाजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमण से एक मौत हुई है। अभी तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1378 हो चुकी है।