सिंधिया बोले : मैं पहले भी 17 साल आपके सेवक रहा, अब भी हूं और जिंदगी भर रहूंगा


शिवपुरी। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। केंद्रीय मंत्री बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं पहले भी 17 साल आपके सेवक रहा, अब भी हूं और आगे भी रहूंगा। उन्होंने इशारों-इशारों में यह बताने का प्रयास किया कि उनके लिए पद नहीं, जनसेवा महत्वपूर्ण है।

पत्रकारों ने उनसे भाजपा में आने के बाद उनकी बदली हुई राजनैतिक शैली और उनके धुर विरोधियों को साथ लेकर चलने पर भी सवाल पूछे। इस पर सिंधिया ने कहा कि यह तो लोगों का अपना अपना नजरिया है, कौन किस बात को किस चश्मे से देखता है। मेरा पथ विकास, जनसेवा और प्रगति का है, और इस पथ पर सबको साथ लेकर चलना मेरा धर्म है।

उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल में आने की चर्चाओं पर सिर्फ यह कहा कि मैं पहले भी 17 साल आपके सेवक रहा, अब भी हूं और आगे भी रहूंगा। उन्होंने इशारों-इशारों में यह बताने का प्रयास किया कि उनके लिए पद नहीं, जनसेवा महत्वपूर्ण है।

सभी मास्क पहने

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोरोना संक्रमण में डॉक्टर और नर्सों के किए गए कामों की सराहना की। उन्होंने तीसरी लहर पर कहा कि सभी लोग मास्क लगाएं। हमने अपने दौरे में देखा है कि बहुत लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। मैं गाड़ी रोककर सबको मास्क लगाने के लिए कहता हूं।

शिवपुरी मप्र का मिनी केंद्र बने
​​​​​​​शिवपुरी में सिंधिया ने कहा कि चाहे थीम रोड हो, हाईवे कनेक्टिविटी हो या विकास के और काम, सभी शिवपुरी में हुए हैं। मेरी ख्वाहिश है कि शिवपुरी मप्र का मिनी केंद्र बने।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.