बृजेंद्र सिंह लोधी। खनियाधाना विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत क्यारा में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार और मध्य प्रदेश शासन द्वारा किए जा रहे प्रयास लगातार सफल होते नजर आ रहे हैं 45 साल से अधिक के नागरिकों के वैक्सीनेशन के बाद अब 18+ के युवाओं का वैक्सीनेशन प्रारंभ हो चुका है जिसकी शुरुआत आज क्यारा में हुईं खनियाधाना चिकित्सालय की एएनएम पिंकी मैंदा के द्वारा ग्राम पंचायत भवन क्यारा में वैक्सीनेशन किया गया।
इसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया गौरतलब है की क्यारा में सामाजिक कार्यकर्ताओं, सरपंच रामदास लोधी, सचिव निरनसिहं लोधी, रोजगार सहायक प्रमोद लोधी, पटवारी राजेंद्र दांगी आशा कार्यकर्ता सुखवती, ममता एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सपना, इंदू सेन द्वारा लगातार युवाओं से संपर्क करके उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
