नईदिल्ली। उत्तर प्रदेश के मेरठ में भाजपा महिला नेता ही योन शोषण का शिकार हो गई। नेत्री का आरोप है कि आरोपी उसे 20 लाख रूपये लेकर लगातार समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। साथ ही उसे समझौता ना करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। भाजपा की महिला नेता का आरोप है कि एक कारोबारी के बेटे ने शादी का झांसा देकर 9 साल तक लगातार उसका यौन शोषण किया।
महिला नेता का कहना है कि वह उसी से शादी करना चाहती है। वह 20 लाख रूपये देकर समझौता करना चाहता है, लेकिन उसका परिवार 40 लाख रूपये शादी में देने को तैयार है। बीजेपी नेत्री का यहां तक कहना है कि या तो वह शादी करेगा या फिर जेल जाएगा। जानकारी के मुताबिक भाजपा महिला नेता मेरठ के सिविल लाईन की रहने वाली है। वह भाजपा सहित अन्य कार्यक्रमों में भी सक्रिय रहती है।
नेत्री के मुताबिक 2010 में उसकी पहचान मोहनपुरी के रहने वाले अरूणी मित्तल से हुई थी। उसका स्पोर्ट्स का कारोबार है। पीड़िता की माने तो आरोपी ने 2011 में मेरठ के बालाजी मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से उससे शादी की थी। जिसके बाद वह लगातार उसका यौन शोषण करता रहा।
