अनूठी पहल : संक्रमण से बचने के लिए छत पर उगाईं सब्जियां

 



शिवपुरी। नगर परिषद बैराड़ के भाजपा मंडल के पूर्व महामंत्री देवेन्द्र गुप्ता ने कोरोना काल में एक अनूठी पहल आरंभ की है। गुप्ता का मानना था कि कोरोना काल में अगर बाहर से सब्जियां लाएंगे तो संक्रमित सब्जियों के घर में आने से संक्रमण का खतरा बना रहेगा।



इसलिए कोरोना संक्रमण से बचने के लिए उन्होंने अपने घर और गोदाम की 2 हजार स्क्वायर फीट एरिया की छत को मिट्टी डालकर खेत के रूप में तैयार कर दिया। उन्होंने लॉकडाउन में घर पर रहकर छत पर खेती करना आरंभ किया। जिसके तहत पहले टैंकर खरीद कर छत पर पानी डलवाया। उसके बाद छत पर बने खेत में खाद बीज डलवा कर खेती शुरू कर दी। स्थिति है कि अब लॉकडाउन के 40 दिन गुजरते ही अब उनको लौकी, भिंडी, तोरई, करेला और तरबूज जैसी ताजी व हरी सब्जियां और फल रोजाना मिलने लगे हैं।



इसलिए घर की छत से ही शुरु कर दी शुद्ध सब्जी उगाने की पहल


बैराड़ निवासी भाजपा मंडल के पूर्व पदाधिकारी देवेंद्र गुप्ता की सोच धी कि लॉकडाउन में घर पर ही 12 महीने ताजी सब्जियां और गौ माता के लिए चारे की व्यवस्था हो सके, इसलिए उन्होंने घर और गोदाम की आधी छत पर मिट्टी डलवा कर खेती करना शुरू कर दिया। इसके लिए उन्होंने ना सिर्फ टैँकर से छत पर पानी डलवाया वरन खाद- बीज डलवा कर छत पर बने खेत में सब्जियों की पैदावार की रोजाना समुचित देखभाल भी करते रहे। यही वजह रही कि अब लॉकडाउन के खत्म होने से पहले ही उनको घर के लिए ताजी हरी सब्जियां तैयार हो गई हैं।



आधी छत पर उगा दिया गौ माता के लिए चारा


लॉकडाउन में खाली घर पर बैठे रहने से अच्छा काम घर के लिए शुद्ध सब्जियों के साथ साथ गाय के लिए हरी घास की पैदावार करना था। यही सोच रखते हुए समाजसेवी देवेंद्र गुप्ता ने घर व गोदाम की छत को ही खेत के रूप में तैयार कर सब्जियां उगाना शुरू कर दी वही गौ माता के लिए घर पर ही चारे की व्यवस्था हो सके, इसके लिए उन्होंने छत के आधे भाग में हरी लूशन घास लगवा दी। अब लॉकडाउन में गायों के हरे चारे के लिए उनको भटकना नहीं पड़ रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.