शिवपुरी।खेल एवं युवक कल्याण मंत्री श्रीमन्त यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से जिले में मेडिकल कॉलेज की शुरुआत पिछले कॅरोना काल मे तो गई लेकिन इसमें सुविधाओ की जिमेदारी श्रीमंत ने अपने कंधों पर उठा रखी है । अब इसी का नतीजा धीरे धीरे मेडिकल कॉलेज में सुविधायें बढ़ाई जा रही हैं। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग में शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, श्योपुर से प्राप्त होने वाले पोस्टमार्टम उपरांत अंगों की हिस्टोपैथोलॉजिकल परीक्षण(बिसरा टेस्ट) आरंभ किया जा चुका है। अब पीएम उपरांत अंगों को हिस्टोपैथोलॉजिकल रिपोर्ट के लिए ग्वालियर या सागर भेजने की आवश्यकता नहीं होगी।
वही अब एक और सुबिधा मेडिकल कॉलेज में शुरू हो रही है पहले लोगो को केंसर जैसी गंभीर बीमारी के लिए ग्वालियर जाना पड़ता था लेकिन अब अत्याधुनिक उपकरणों की सहायता से कैंसर की संपूर्ण जांच जैसे कि एफएनएसी, बायोप्सी, पैपस्मीयर एवं संपूर्ण गठान की जांच मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग में उपलब्ध है। ये दोनों सुबिधाओं से लोगो ने बहुत बड़ी राहत की सांस ली है ये यहाँ के आसपास के लोगो के लिए जटिल समस्या थी जिसका निराकरण अब कम समय मे बिना परेशानी हो सकता है।


