सेवा भारती के वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ी भीड़

करैरा -राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ करैरा की शाखा द्वारा नगर के सरस्वती शिशु/ विद्या मंदिर हाई स्कूल पर वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर वैक्सीन लगवाए कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक राकेश पांडे एवं खंड संघचालक जगदीश सिंह चौहान,युगल किशोर शर्मा, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ब्रजकिशोर रावत द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर एवं माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया इस अवसर पर संघ के स्वयंसेवक एवं विद्यालय परिवार के आचार्य अभिलाख सिंह चौहान ,शीमा अग्रवाल दीदि ने सर्वप्रथम स्वास्थ्यविभाग के श्रीमती रश्मि शर्मा व रजनी जाटव कर्मवीरों का आदरपूर्वक माल्यार्पण कर स्वागत किया । जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी हुई कि सरस्वती शिशु मंदिर करैरा पर 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगवाई जा रही है तो लोगों ने प्रश्न चित्र भाव से आगे बढ़कर अनुशासित तरीके से वैक्सीन लगवाने आए और संतुष्टि व्यक्त की यही नहीं लोगों ने यहां की अनुशासित व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर पर व्यवस्थाएं हो तो ऐसी।इस अवसर पर संघ के कार्यकर्ताओं में खण्ड कार्यवाह राजेन्द्र स्वर्णकार,सह खण्ड कार्यवाह सतीश भार्गव,रायसिंह डंडोतिया,सुनील भार्गव,संदीप दुबे,विनीत दुबे,विमल गुप्ता,अमित तिवारी,आनंद भार्गव,महेन्द्र यादव,रोशन यादव,जयदीप दुबे,दीपक दुबे आदि सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.