राजनीतिक खबर : बीते दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपनी टीम का विस्तार करते हुए स्थाई आमंत्रित सदस्य, विशेष आमन्त्रित और आमन्त्रित सदस्यों की एक लंबी सूची जारी की । मध्यप्रदेश के राजनैतिक गलियारों में हो रही मेल - मुलाकातों से गर्मी के चलते और सियासी फेरबदल की खबरों से मची उथल पुथल पर कई बड़े नेताओं ने सफाई पेश की और इसी सियासी हकचल को साधने के लिए प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने जातिगत ,क्षेत्रीय राजनीतिक समीकरणों तवज्जों देने की कोशिश की है । टीम वीडी में सिंधिया समर्थकों को भी जगह दी गई है, कई नेताओं को जगह मिली है तो कई क्षेत्र ऐसे भी हैं जहाँ केवल खानापूर्ति सिंधियाई नेताओं को शामिल कर की गई है।
आपको बता दें कि शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक और शिवराज सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राँठखेड़ा भी सिंधिया समर्थक हैं, लेकिन सिंधिया समर्थकों में से वीडी शर्मा की टीम में जगह न मिलने कई नेताओं की स्थिति मन मन भाए मूढ़ हिलाये जैसी हो गई है । विशेषकर पोहरी की बात करें तो ब्रजमोहन सिंह धाकड़ एक ऐसा नाम है जो सिंधिया परिवार का कट्टर समर्थक माना जाता रहा है, बड़े महाराज यानी स्व. माधव राव सिंधिया के समय से कर्तव्यनिष्ठ रहे हैं और जब भी मौका मिला तब सिंधिया परिवार का झण्डा उठाने में उन्होंने कोई गुरेज नहीं किया , पिछले साल जब सूबे की राजनीति में उलटफेर हुआ और तमाम बड़े नेता पाला बदलकर कांग्रेस का हाथ झटककर भाजपाई रंग में ढलने की होड़ में थे तब ब्रजमोहन सिंह भी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे । ब्रजमोहन धाकड़ पोहरी जनपद के ग्राम पिपरघार में दशकों से सरपंच हैं, ऐसे में बृजमोहन सिंह धाकड़ का वीडी शर्मा की टीम में शामिल न होना कहीं न कहीं सिंधिया समर्थकों की अनदेखी माना जा रहा है, वहीं एडवोकेट आनंद धाकड़ भी भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, एडवोकेट धाकड़ मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में शामिल थे और बीते उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से उनका नाम पोहरी विधानसभा क्षेत्र से चर्चा में था लेकिन एडवोकेट धाकड़ सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हो गए ।
