कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कराया हवन व् सुंदरकांड



करैरा। करैरा नगर परिषद में बिलैया परिवार के द्वारा प्राकृतिक और वायुमंडल का शोधन करने सारे संसार में सुख शांति स्थापना के लिए परिवार ने मंगलवार को घर पर  हवन एवं सुंदरकांड का पाठ  कराते हुए देश में सुखए शांति एवं प्रयाग पर्यावरण शुद्ध की मंगल कामनाएं की। घर में हवन करने से वातावरण शुद्ध होता है साथ ही नकारात्मकता दूर होती है घर में मंत्रोच्चार से पवित्रता का वातावरण परिशोधन कर नई ऊर्जा संचारित करने की पहल की है। इस यज्ञ कार्य में विद्वान पंडित सरजू शरण शास्त्री द्वारा कोरोना वायरस कृमि नाशकए  विश्व आपदा रक्षार्थ विशेष आहुति भी समर्पित की गई ईश्वर से आहुति देकर प्रार्थना की गई ।
कि जल्द ही इस वैश्विक महामारी से देश को मुक्ति मिले ईश्वर कृपा करो सब कल्याण करने की आहुति  दी गई।
गहोई वैश्य समाज के मीडिया प्रभारी श्री मती नेहा संजय बिलैया परिवार के द्वारा  मंत्रों की आहुति देते हुए कोरोना के खात्मे के साथ देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.