नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्य के लिए अशासकीय संस्थाएं मान्यता हेतु करें आवेदन
0
Monday, June 14, 2021
शिवपुरी- सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के अंतर्गत निराश्रित एवं निर्धन व्यक्तियों के लिए समाज हितैषी विभिन्न सामाजिक शैक्षणिक एवं पुनर्वास की अधिकांश योजनाओं का क्रियान्वयन स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से विभाग द्वारा किया जाता है। इस हेतु विभाग द्वारा निःशक्त व्यक्तियों, वृद्धजनों एवं निराश्रितों के कल्याण एवं पुनर्वास तथा नशामुक्ति के क्षेत्र में अशासकीय संस्थाओं को मान्यता प्रदान की गई है।
उपसंचालक, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग ने बताया कि नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्य करने हेतु इच्छुक अशासकीय संस्थायें मान्यता हेतु विभाग द्वारा विकसित किये गये स्पर्श पोर्टल ( Sparsh.gov.in) पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। ऑनलाईन से संबंधित समस्त प्रक्रिया पोर्टल पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग पोहरी रोड़ जिला शिवपुरी पर कार्यालयीन समय प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Tags
