इन फीडरों पर कल विद्युत प्रवाह बंद रहेगा
0
Tuesday, June 29, 2021
शिवपुरी, आवश्यक मेन्टीनेंस कार्य होने के कारण 33 के.व्ही. सुभाषपुरा, मढ़ीखेड़ा, खरैह एवं इन्दार फीडर पर 30 जून को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
30 जून को 33 के.व्ही. सुभाषपुरा फीडर के बंद रहने से प्रातः 09 बजे से अपराह्न 5 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र सुभाषपुरा, धौलागढ़ एवं सतनवाड़ा उपकेन्द्र से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एच.टी.उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.व्ही. मढ़ीखेड़ा, खरैह एवं इन्दार फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द मढ़ीखेड़ा एवं पड़ोरा, 33/11 के.व्ही.उपकेन्द खरैह, देहरदा गणेश पचावली एवं ऐजवारा तथा 33/11 के.व्ही.उपकेन्द इन्दार, रामगढ़ एवं मढ़वासा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Tags
