शिवपुरी, -कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अब कोविड की स्थिति नियंत्रण में है। सभी अधिकारी अन्य विभागीय कार्यों को भी प्राथमिकता से लेकर सक्रिय रूप से काम करें। समय सीमा पत्रों पर समय पर कार्यवाही करके जवाब भेजें। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को अधिकारी स्वयं देखें और निराकरण करें।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अब विभागीय कार्य और विकास कार्यों पर भी ध्यान दें। बैठक में समय सीमा पत्र, सीएम हेल्पलाइन, खाद्यान्न वितरण, उपार्जन भुगतान, आपदा प्रबंधन, अंकुर कार्यक्रम, कोविड सेंपलिंग और वैक्सीनेशन, भू माफिया पर कार्यवाही, न्यायालय में लंबित प्रकरण आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, एडीएम श्री उमेश शुक्ला, एसडीएम एवं संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी निर्देश दिए कि कोरोना टेस्ट कम नहीं होना है। प्रतिदिन इसी प्रकार जांच होना चाहिए। जो भीड़भाड़ वाले स्थान हैं जिसमें बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सब्जी फल ठेले वाले, दुकानदार आदि को चिन्हित करके टेस्ट कराते रहें, जिससे कि यदि कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो उसे तत्काल निगरानी में लिया जा सके।
