पोहरी। विश्व में कोई भी व्यक्ति पूर्ण नहीं है, हर व्यक्ति विशेष है। हर व्यक्ति में कोई कोई विशेष योग्यता होती है, यह बात विशेष अतिथि के रूप में आदर्श विद्यालय में आयोजित दिव्यांगों के लिए उपकरण वितरण कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा के पुत्र युवा भाजपा नेता जीतू राठखेड़ा ने कही। उन्होंने कहा किसी भी दिव्यांग को जिंदगी में केवल इस कारण से निराश नहीं होना चाहिए कि वो किसी अंग विशेष से लाचार है। संसार में ऐसी अनेक महान हस्तियों के उदाहरण भी मौजूद हैं जिनके बचपन में उन्हें शारीरिक अथवा मानसिक रूप से अशक्त होने के ताने सुनाए गए परंतु अपने उच्च मनोबल आशावादी नजरिए की बदौलत उन्होंने कामयाबी का परचम पूरे विश्व में लहराया और आज भी लहरा रहे है। इसलिए आप हमारी कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत हो। आपके हित में मप्र की भाजपा सरकार लगातार कार्य कर ही है। जीतू ने कहा कि हम सभी लोग इस समय महामारी के दौर से गुजर रहे है। सरकार के सहयोग से, अधिकारियों के सहयोग से और आप सभी की मदद से काफी हद तक इस महामारी पर कंट्रोल हुआ है। यह न जाने कितने नए-नए रूप बदल रही है। आपसे निवेदन है आप अपनों की सुरक्षा रखें तो दूसरों की सुरक्षा अपने आप होगी। जीतू राठखेड़ा द्वारा कार्यक्रम में मौजूद दिव्यांगों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इस मौके पर एसडीएम पोहरी जेपी गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे, बीआरसी अचल कुशवाह, मोतीलाल खंगार विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी आदि मौजूद रहे।
