अंकुर कार्यक्रम के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण कर वृक्षों के संरक्षण का लिया संकल्प



शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन द्वारा मानसून के समय को ध्यान में रखते हुए लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक बनाने एवं वृक्षों के संरक्षण हेतु अंकुर कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसे पर्यावरण विभाग की संस्था पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत शिवपुरी जिले के अध्ययनरत छात्र एवं जागरूक युवा जतिन शर्मा ने अपने भाई आशीष शर्मा जय शर्मा मित्र शिवम सिंह हाड़ा, कौशलेंद्र सिंह परमार के साथ पीपल, नीम, अमरूद, शीशम के वृक्षों के पौधों को रोपा और उनके संरक्षण का दायित्व लिया। 



इस कार्यक्रम के अन्तर्गत सामुदायिक भवनों में पौधरोपण किया जाना है। प्रतिभागियों को अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से वायुदूत एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा, उस पर रजिस्टर कर पौधे का नाम लोकेशन सहित उसकी फोटो को एप्लिकेशन पर अपलोड करनी होगी। पौधरोपण के 30 दिनों के पश्चात पुन: पौधों कि नवीन फोटो एप्लिकेशन पर अपलोड करनी होगी। इस बीच पौधे की सुरक्षा संबंधी जिम्मेदारी पौधरोपण करने वाली प्रतिभागी की होगी। इसका सत्यापन के जिले में वेरिफायर्स द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक जिले में कार्यक्रम संबधित अन्य जानकारियों हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 



जिला स्तर पर प्राप्त प्रविष्टियों में से कंप्यूटराइज्ड लौटरी द्वारा विजेताओं का चयन किया जाएगा। विजेताओं को वृक्ष वीरों एवं वृक्ष वीरांगनाओं के रूप में जाना जाएगा। जिलेवार चयनित प्रतिभागियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्राणवायु अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.