पिपरघार रोड पर होगा नवीन मंडी का निर्माण, कृषि मंत्री पटेल ने दिया आश्वासन
पोहरी। पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए स्थानीय विधायक एवं राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा निरंतर रूप से प्रयासरत हैं। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के सानिध्य में एक के बाद एक विकास की सौगातें राज्यमंत्री राठखेड़ा के प्रयासों से पोहरी विधानसभा को मिल चुकी हैं। इसी क्रम में अब एक और नई सौगात पोहरी विधानसभा वासियों के लिए नवीन कृषि मंडी की मिलने वाली है। राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा द्वारा मप्र शासन में कृषि मंत्री कमल पटेल से मुलाकात की और उनके समक्ष पोहरी मुख्यालय पर स्थित कृषि मंडी को स्थानांतरित कर नवीन मंडी की मांग रखी, जिसे कृषि मंत्री श्री पटेल द्वारा स्वीकार करते हुए जल्द ही पिपरघार रोड पर नवीन मंडी निर्माण की मंजूरी मिलने का राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा को आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि कृषि मंडी पोहरी मुख्यालय पर स्थित होने के कारण जब किसान भाई अपनी उपज को बेचने के लिए मंडी आते हैं तो उनके आने वाले वाहनों से जाम के हालात निर्मित हो जाते हैं जिससे न केवल किसान भाईयों को परेशानी का सामना करना पड़ता है बल्कि आवागमन भी अवरूद्ध हो जाता है। इस दौरान छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं घटित होने का भी अंदेशा बना रहता है। इसलिए उक्त मंडी को बड़े पुल के पास पिपरघार रोड पर स्थानांतरित करवाने के लिए क्षेत्रवासियों द्वारा राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा से विशेष मांग की थी। राज्यमंत्री द्वारा क्षेत्रवासियों की भावनाओं और हित को ध्यान में रखकर उनकी मांग को स्वीकार करते हुए मौखिक रूप से शीघ्र ही कृषि उपज मंडी को स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया था। इसी मांग को कृषि मंत्री श्री पटेल ने स्वीकार कर लिया जिस पर से राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा द्वारा क्षेत्र के किसानों की ओर से उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
