बंदूक के साथ घर में घुसे चोर, जागने पर मालकिन को मारा थप्पड़ और माल लेकर चंपत



 पालीगंज: पटना से सटे पालीगंज के रानीतालाब इलाके में लूट की एक अजब वारदात सामने आई है। मामला शनिवार की रात का है जब बरदा गांव के ओमप्रकाश शर्मा के घर को निशाना बनाया। पांच की संख्या में चोर घर में घुस गए। चोरों के घर मे घुसने की आहट घर की मालकिन किरण देवी को लग गई। वह अभी अपने कमरे से बाहर आती कि हथियारबंद चोरों ने उन्हें बंदूक के दम पर रोक लिया। इसके बाद चोर घर में रखे बक्से से 50 हजार रुपए, जेवर के अलावा अन्य कीमती सामान लेकर घर से निकलने लगे। 

मालकिन ने हिम्मत दिखाई तो चोरों ने मारा थप्पड़
इसी दौरान जब किरण ने हिम्मत दिखाने की कोशिश करते हुए चोरों को रोका तो उन्हें थप्पड़ मार चोर चंपत हो गए। इस मामले में किरण देवी ने रानीतालब थाने में एक चोर को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राप्त आवेदन के आधार पर जांच करने पहुंची पुलिस को गांव के बाहर बधार में कुछ फेंके गए सामान मिले। इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.