शिवपुरी। एक तरफ कोरोना महामारी से देश लड़ रहा है वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना है कि अब असली परीक्षा है। हमें दुनिया भी चलानी है तथा शेष संक्रमण को भी समाप्त करना है और कोविड अनुरूप व्यवहार के लिए लोगों को जागरूक भी करें तथा सख्ती भी की जाए और कोरोना संक्रमण किसी भी हालत में नहीं बढ़ना चाहिए वहीं पोहरी तहसील की बात करें तो प्रशासन की लापरवाही कोरोना संक्रमण को फिर आमंत्रण देती नजर आ रही है
दुकानदार नही कर रहे कोरोना गाइडलाइंस का पालन
प्रशासन को नगर के बीच दुकानदारों को समझाइश देते रोड पर देखा गया है एवं प्रशासन ने एक दिन लेफ्ट ओर एक दिन राइट की दुकानें खोलने का फैसला लिया था लेकिन पहले दिन दुकानों पर प्रशासन के नियमों का असर देखने को मिला लेकिन दूसरे दिन की बात करें तो प्रशासन के सभी नियमों को तोड़ते नजर आ रहे है
आज एक तरफ को दुकानें बंद होना था वहीं आज खुलती नजर आ रही है प्रशासन ने गोले तो बना दिये लेकिन उन गोलो पर कोई खड़ा नजर नही आ रहा है और न ही सोसल डिस्टेंस का पालन करते नजर नही आ रहे है।
नल कूपो पर उड़ रहीं माक्स एवं सोशल डिस्टेंस का धज्जियाँ
पोहरी में एक तरफ जनता पानी की किल्लत से झूझ रही है ओर प्रशासन की लापरवाही से नलो तक पानी नही पहुंच पा रहा है तो वहीं नगर में चल रहे नलकूपों एवं हैंडपंपों पर भीड़ मचती नजर आ रही है यहाँ न ही सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है ओर कुछ लोग बिना माक्स के भी देखने को मिले है यह एक बार फिर कोरोना संक्रमण को आमंत्रण देते नजर आ रहे है
बैंको में हो रहा सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन
केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किसान एवं गरीबों के खातों में सम्मान निधि डाली गई है बहीं बैंको में आए दिन भीड़ दिखती नजर आ रही है एवं लोग बिना माक्स ओर सोसल डिस्टेंस का पालन न करते यह एक बार फिर कोरोना संक्रमण को आमंत्रण देते नजर आ रहे है
थोक सब्जी मंडी में हो रहा नियमों का उल्लंघन
पोहरी में थोक सब्जी मंडी सुबह लगभग 5 बजे चालू हो जाती है और किसान एवं पोहरी के थोक सब्जी वयापारी नियमो की धज्जियां उड़ाते नजर आते है यह अपने और अपने परिवार के साथ खिलबाड़ कर रहे हैं
