भाजपा प्रदेश कार्यसमिति में स्थान मिलने पर पाल बघेल समाज ने किया केशव सिंह तोमर का किया सम्मान


शिवपुरी-भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में कार्यसमिती सदस्य बनने पर पाल बघेल समाज ने वरिष्ठ भाजपा नेता केशव सिंह तोमर का सम्मान किया तथा श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी.शर्मा , संगठन मंत्री सुहास भगत व भाजपा संगठन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी संस्था मंगलम के अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश सांवलदास गुप्ता का सम्मान कोरोना काल में किए गए कार्यों के लिए व पार्षद इश्माइल खान का सम्मान वार्ड क्र.33 में 1 दिवसीय शिविर में रिकार्ड 1130 लोगों को टीकाकरण करवाने तथा , पार्षद विवेक अग्रवाल जी व भजन सिंह बैश का सम्मान कोरोना टीकाकरण में किए जा रहे अतुलनीय सहयोग के लिए किया गया। इस अवसर पर पाल बघेल समाज के जिलाध्यक्ष मोहन सिंह बघेल, होतम सिंह बघेल , डॉ गजेंद्र बघेल , इंजीनियर दीवान सिंह पाल, बलवीर बघेल (खटका) तथा नीरज सिंह तोमर, प्रतीक गुप्ता, अजय अरोरा पिंकी विशेष रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.