मंत्री श्रीमती सिंधिया ने की समीक्षा, वैक्सीनेशन को बढ़ाने के दिए निर्देश

 


शिवपुरी। मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने समीक्षा बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि जिले में वैक्सीनेशन को और बढ़ाया जाए। इसमें विभिन्न सेवाओं में लगे लोग, दुकानदार, ठेले वाले आदि को चिन्हित कर वैक्सीन लगवाएं। स्व सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाये।




उन्होंने कहा है कि अभी किल कोरोना अभियान जारी रहे। बीएलओ, शिक्षक,  जन अभियान परिषद के वालंटियर और स्वसहायता समूह की महिलाएं टीम के साथ मिलकर लगातार सक्रिय रहें। सभी अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है वह लगातार अपने क्षेत्र में भ्रमण करें। इसके साथ ही अब बाजार खुलने लगे हैं इसलिए बाजार व्यवस्था देखें। यदि हम कड़ी निगरानी रखेंगे तो संक्रमण से सुरक्षित रहेंगे। 




मंत्री श्रीमती सिंधिया ने मंडी में भी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि अभी मंडी में प्याज के साथ अनाज भी आएगा। मंडी में थर्मल स्क्रीनिंग की जाये। व्यवस्थाओं पर अधिकारी निगरानी रखें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.