केन्द्रीय मंत्री बनने की सुगबुगाहट से सिंधिया की बढ़ी सुरक्षा, काफिले में भी हुई वृद्धि


14 पुलिसकर्मियों के निलंबन के बाद शिवपुरी में सिंधिया की सुरक्षा में तैनात रहा पुलिस अमला

शिवपुरी- मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार बनने के आधार स्तम्भ रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के इन दिनों केन्द्र सरकार के मंत्री मण्डल विस्तार की सुगबुगाहट के बाद से राज्यसभा सांसद सिंधिया की सुरक्षा काफी बढ़ गई है वहीं सिंधिया के काफिले में उनके समर्थकों में भी खासी वृद्धि हुई है यह सब देखने को मिला जब मंगलवान को शिवपुरी प्रवास पर आए सांसद सिंधिया के साथ ना केवल प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर-एसपी चल रहे थे बल्कि राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा, कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, पूर्व विधायक जसवंत जाटव, पूर्व विधायक शकुन्तला खटीक सरीखे नेता भी इस काफिले की भीड़ में शामिल रहे। ऐसे में कहीं ना कहीं बीते सोमवार को दिल्ली से ग्वालियर आ रहे सिंधिया के प्रोटोकॉल में निलंबित हुए 14 पुलिसकर्मियों जैसी स्थिति शिवपुरी में निर्मित ना हो इसे लेकर काफी सुरक्षा व्यवस्था आज देखने को मिली। यही कारण रहा कि लोगों में जनचर्चाओं के अनुसार केन्द्रीय मंत्री मण्डल में विस्तार की चर्चाओं के बीच सिंधिया का नाम भी केन्द्रीय मंत्री की सूची में शामिल होने को लेकर यह सुरक्षा काफिला बढ़ाया गया। हालांकि पूर्व कन्द्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को पूर्व से जेड सुरक्षा प्रदान है इसलिए उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। 
भाजपा जिलाध्यक्ष की गैरमौजूदगी रहीचर्चा का विषय, संभवत: मन से स्वीकार नहीं हो रहे सिंधिया 
एक ओर जहां मप्र में भाजपा सरकार है तो दूसरी ओर मप्र के शिवपुरी जिले में भाजपा के जिलाध्यक्ष राजू बाथम है लेकिन जब प्रदेश के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने का दौरा तय हो चुका था उनका कार्यक्रम निर्धारित था तब इन सब के बीच भी शिवपुरी प्रवास पर आए सांसद सिंधिया के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम की गैरमौजूदगी आज पूरे दिन जनचर्चा का विषय बन रही। लोगों की बातों पर यकीन करें तो प्रतीत होता है कि भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम हालांकि संघ से जुड़े हुए है और वह कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को संभवत: मन से स्वीकार नहीं कर रहे, कहीं इसीलिए तो वह सिंधिया के दौरे से नदारद रहे। ऐसा जनचर्चाओं में भी चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि दूसरी ओर जो मूलत: भाजपा के नेता व कार्यकर्ता है वह भी सांसद सिंधिया के दौरे में कहीं दूर तक नजर नहीं आते केवल सांसद सिंधिया के समर्थक और जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए है वही केवल सांसद सिंधिया के साथ देखने को मिलते है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.