बंगाल के हिंसा पीडितो की मदद करेगा विश्व हिन्दू परिषद्



शिवपुरी। बंगाल में हिंसा से पीडि़त हिन्दू समाज की सहायता सहयोग व पुनर्वास हेतु देशवासियों से आगे आने का आव्हान विश्व हिन्दू परिषद संगठन द्वारा किया गया है। विहिप के प्रान्त विशेष सम्पर्क विभाग के सह प्रमुख जगदीश बग्गा ने बताया कि बंगाल विधान सभा चुनाव परिणामों की घोषणा पश्चात प्रारम्भ हुए हमलों में अब तक 11हजार से अधिक हिन्दू बेघर हो चुके है तथा 40 हजार से अधिक प्रभावित हुए हैं।




142 महिलाओं के साथ अमानवीय अत्याचार हुआ है, 5000से अधिक मकान ध्वस्त किये गये हैं जिसमें अकेले सुन्दरवन में ही 200 से अधिक घर बुलडोजर के द्वारा ध्वस्त कर दिये गये, 26 लोगों की हत्या कर दी गई, व्यक्तियों पर हमले की 1627 घटनाए हुईं हैं, दो हजार से अधिक हिन्दू समाज उड़ीसा व झारखण्ड में शरण लेने को विवश हुए हैं। विहिप के जगदीश बग्गा हिंसा से त्रस्त लोगों की मदद करने के लिए दो बेक खातो के नम्बर जारी किए गए हैं। 




उन्होंने कहा कि देशवासी विश्व हिन्दू परिषद के नवी दिल्ली के खाता क्रमांक 04072010017250 या भारत कल्याण प्रतिष्ठान दिल्ली के खाता क्रमांक 04072010019960 में अपना अंशदान सीधे या चेक के माध्यम से उन्हें दानदाता का नाम, पता, टेलीफोन नम्बर, ट्रांजैक्शन नम्बर के साथ मेल आईडी पर सुचित कर सकते है। उन्होंने कहा कि इस हिंसा ने 1947 भारत विभाजन के हिंसक   की याद ताजा कर दी है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.