शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, इन प्रस्तावों पर लगी मोहर

भोपाल- सरकार ने बड़े प्रस्तावों को  शिवराज कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल गई है  संक्रमण के इलाज के लिए जीवन रक्षक इंजेक्शन  और दवाइयों की खरीदी के लिए 43 करोड़ 78 लाख के खर्च को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को देखते हुए कैबिनेट ने राज्य निर्वाचन आयोग में 21 पद और जिला स्तर पर 255 पदों की मंजूरी को स्वीकार किया है। यह सभी पद 1 मार्च 2021 से 28 फरवरी 2022 तक के लिए भरे जाएंगे।
इसके अलावा कोरोना  की दूसरी लहर  में ट्रेन-हवाई जहाज और टैंकर के माध्यम से मध्य प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन पर 1 करोड़ 25 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। जिसका भुगतान SDRF के जरिए किया जाएगा। वहीं प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, जीवन रक्षक इंजेक्शन और दवा की आवश्यकता को देखते हुए कैबिनेट ने सीधी खरीदी की मंजूरी दे दी है। इसके लिए 43.78 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष से राशि का अनुमोदन किया जाएगा।

रायसेन में गैरतगंज ब्लॉक में ITI खोलने की निर्णय को भी स्वीकृति दे दी गई है। इसके लिए कुल 14 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान रखा गया है। इसके अलावा 10 हज़ार करोड़ रूपए की तीन सिंचाई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.