कहाँ हैं इमरती देवी,



ग्वालियर-हमेशा ही कभी अपने देशी अंदाज तो कभी राजनीतिक बयानों से मीडिया से लेकर आम आदमी तक चर्चा में रहने वाली पूर्व मंत्राणी आजकल कहाँ है, ये सवाल राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है, सत्ता के उलटफेर में अपने राजनैतिक आका के साथ मंत्री पद को ठोकर मारकर भाजपा का दामन थामने वाली इमरती देवी उपचुनाव में हार के बाद गायब सी हो गई हैं, वैसे वे लगातार अपने समर्थकों के घर पहुँचकर उनका हाल चाल जान रही थीं लेकिन कुछ दिन से सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों से गायब हैं और यही चर्चा का विषय बना हुआ है ।
आजकल अपनी माननीया इमरती राजनैतिक गतिविधियों के परिदृश्य से लगभग गायब है। ऐसा लगता है कि शायद चुनाव हारने के बाद वह डिप्रेशन में है। बीते कई कार्यक्रमों में उनका दिखाई न देना सिंधिया समर्थक भाजपाइयों के लिए चिंता का विषय है।
इधर डबरा में भी इमरती जी का अता पता नहीं हैं। वहां उनको हराकर चुनाव जीते सुरेश राजे उन्हीं की तर्ज पर अब घर-घर सीधा संपर्क रख रहे है, हरेक डबरावासी के सुख दुख में सुरेश राजे के साथ लोगों की भीड़ जुटने लगी है। पूर्व मंत्री इमरती देवी अब अपने लिये किसी निगम में ताजपोशी का इंतजार कर रही हैं। विभाग में ताजपोशी अभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और संगठन प्रमुख ने रोक रखी है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि कई नेताओं की ताजपोशी एक साथ की जायेगी।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.