शिवपुरी। मध्यप्रदेश सहित जिलों में आज 1 जून से कोरोना कर्फ्यू को अनलॉक करने का फैसला लिया गया है वही कोरोना संक्रमण से मुक्ति पाने नियम बनाये गए है। जिले की पोहरी तहसील में एसडीएम जेपी गुप्ता के आदेशानुसार आज सीएमओ, सीओ सहित नगर परिषद की टीम द्वारा नगर में एक तरफ की दुकानें बंद कराई गई।
लेकिन आज पोहरी बाजार में दुकानदारों सहित जनता के मुँह पर माक्स तो दिखा लेकिन ज्यादातर मास्क ठुड्डी पर देखे गए है। आज अनलॉक का पहला दिन है आज नगर में ज्यादा भीड़ देखने को नही मिली है।
लगता है पोहरी के दुकानदार एवं जनता संक्रमण पर काबू पाने के लिए नही बल्कि अपनी दाढ़ी छुपाने के के लिए माक्स का उपयोग कर रहे है। यही बाजार में ज्यादा भीड़ उमड़ी तो क्या ऐसे कोरोना संक्रमण पर काबू पा सकते है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो फिर लॉकडान कि स्थिति न आ जाए।