20 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी


शिवपुरी-
सी.एम.किसान कल्याण योजनांतर्गत सारा एप के माध्यम से पात्र हितग्राही का फोटो खींचकर सुरक्षित कर, पात्र आवेदकों की जानकारी प्रस्तुत करने के कार्य में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरते जाने पर संबंधित 20 पटवारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए है। उनको जवाब तीन दिवस में संबंधित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
जारी कारण बताओ सूचना पत्रों में ग्राम सड़ के पुष्पेन्द्र मेहरा, ग्राम ऊमरीकला उमेश कुशवाह, ग्राम महरौली के जितेन्द्र चौबे, ग्राम सोन्हर के सुनील उपाध्याय, ग्राम खोड के श्री रामसेवक राठौर, ग्राम बैराड़ के देवेन्द्र गर्ग, ग्राम बाचरोन के शिवेश गुप्ता, ग्राम रन्नौद के सोभाराम डोवडे, ग्राम सीहोर के रामनिवास धाकड़, ग्राम सुजवाहा के मंगला गुप्ता, ग्राम बामौरकलां के रघूराम भगत, ग्राम झिरी के पवन शर्मा, ग्राम सिंहनिवास के गिर्जेश श्रीवास्तव, ग्राम बडैरा के सौरभ शर्मा, ग्राम कफार के आशीष शर्मा, ग्राम रायश्री के गोविंद श्रीवास्तव, ग्राम सिरसौद के नीरज राजपूत, ग्राम ककरौआ ठुनी के दीपक सिंह दांगी, ग्राम महोबा डामरोन के अतुल पाण्डे, ग्राम लहर्रा के रामगोविंद भट्टा शामिल है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.