जल संरक्षण अभियान के तहत पिछोर में अधिकारी एवं कर्मचारियों ने किया श्रमदान


शिवपुरी -
 नगर परिषद पिछोर द्वारा आज शनिवार को मोतिसागर तालाब पर जल संरक्षण अभियान के तहत श्रमदान का आयोजन किया गया। इस दौरान कोरोना काल मे सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों का सम्मान ए.डी.जे व एसडीएम द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में तहसीलदार पिछोर, सीईओ ज.प.पिछोर, नायब तहसीलदार खोड़, परियोजना अधिकारी, बीएमओ पिछोर, सीएमओ न.प., आदि अधिकारी एवं अन्य समस्त विभागों के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस अबसर पर एडीजे श्री रमेश कुमार मुरारी लाल भगबती ने अपने उदबोधन मे कहा किसी का जीवन बचाने से बड़ा कोई सम्मान नही हैं। इस लिए सभी सम्मान के पात्र हैं। जिसमे नगर परिषद, पंचायत, राजस्व, पुलिस, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य आदि बिभागो के अधिकारी कर्मचारी शामिल है।
एसडीएम श्री राजन बी नाडिया ने श्रमदान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नगर परिषद द्वारा आयोजित यह अभियान जल संरक्षण की दिशा में एक अच्छी पहल है। जल बचाने तथा भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिये वे जल संरक्षण अभियान को भी एक जन आंदोलन बनाने में अपनी भागीदारी करें। यह अभियान जल संरक्षण और जल सुरक्षा के लिये चलाया जा रहा है। इससे लोगों को वर्षा जल संभरण, जल संरक्षण तथा तालाबों के रखरखाव के लिये काम करने में मदद मिलेगी। इस दौरान सभी ने मोती सागर तालाव मे श्रमदान कर पर्यावरण के प्रति जागरुकता का संदेश दिया।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.