शिवपुरी: शिवपुरी पत्रकार जगत में हमारे साथी
संजय ढींगरा के नवीन प्रतिष्ठान रेजर स्ट्रीट फैमिली सैलून का शुभारम्भ प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया जी द्धारा किया गया ।
संजय ढींगरा के बेटे सजल ढींगरा ने छोटे से शहर से लंदन में पहुचकर केश शिल्पी इंटरनेशनल हेयर ड्र्सर प्रशिक्षित होकर शिवपुरी शहर में रोजगार के अवसर के साथ साथ परिकल्पना से परिपूर्ण सर्वसुविधा युक्त यह प्रतिष्ठान सराहनीय है यह उद्गार शुभारम्भ करते समय व्यक्त किये।
अपने ट्वीटर एव फेसबुक पेज पर भी इस प्रतिष्ठान की प्रशंसा करते हुए डायरेक्टर संजय धींगरा एवं श्रीमती मोना ढींगरा जी की भी प्रशंसा की।
श्रीमंत सिंधिया ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि छोटे से शहर में लंदन से प्रशिक्षित केशशिल्पी द्वारा थीम रोड की परिकल्पना के अनुरूप अत्याधुनिक सुविधाओं से पूर्ण यह प्रतिष्ठान सराहनीय है।
