थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए किया जा रहा रक्तदान




इंदौर । बीइंग गुड समूह द्वारा विगत एक माह में तीसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस बार यह आयोजन इंदौर के नंदा नगर क्षेत्र के बीमा अस्पताल के सामने पंजाब नेशनल बैंक के पास दिनांक 18 जुलाई 2021 को सुबह 10:00 बजे से किया किया गया है। आयोजन करता बीइंग गुड समूह के सीए अंकित माहेश्वरी और एडवोकेट शुभ्रा सचिन रायकवार एवं राजपूत करणी सेना के राज ठाकुर ने बताया कि, रक्तदान शिविर का आयोजन थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के इलाज हेतु किया जा रहा है | बीइंग गुड़ समूह द्वारा इसी कड़ी में यह तीसरा आयोजन 1 माह की अवधि के भीतर किया गया है। जिसमें प्रीति माहेश्वरी, सनावद से आयुषी राठी,मयंक राठी, रूपल मोदानी,पलक जैन,आस्था पाल, अमन पाल, सारिका पाल द्वारा महत्त्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।इस रक्तदान शिविर में 40 + से अधिक रक्त दाताओं द्वारा रक्तदान का लक्ष्य रखा गया। रक्तदान शिविर के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन किया गया है। रक्तदान के बाद रक्त दाताओं को स्वल्पाहार प्रमाण पत्र व पर्यावरण के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए तुलसी जी के पौधे वितरित किए गए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.