जनपद पंचायत खनियाधाना एवं नरवर में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप आयोजित


शिवपुरी, - 
भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व जिला पंचायत शिवपुरी एवं म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से जनपद पंचायत खनियाधाना एवं नरवर में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती केम्प का आयोजन किया गया। भर्ती कैंपों में 215 शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी ने पंजीयन करवाया जिसमें से एसआईएस इंडिया लिमिटेड नीमच के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी सुरेन्द्र कुमार एवं सूरज माली के मापदंड के अनुसार 34 युवाओं का चयन किया।
उक्त भर्ती कैम्प जनपद पंचायत सीईओ श्री आर.पी.गोरसिया, जनपद पंचायत सीईओ श्री लक्ष्मी नारायण पिप्पल एवं आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक तृप्ति राय, विकाखण्ड प्रबंधक जितेन्द्र पटेल, विकाखण्ड प्रबंधक श्री राजेंद्र धाकड़ एवं कनिष्क पंसारी, अंजुलदेव, वंदना चौहान, मनोज राठौड़, अरविंद साहू, वसीम अहमद सहित आजीविका मिशन टीम के सहयोग एवं उपस्थित मे संपन्न हुआ। इस भर्ती कैम्प में चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नौकरी दी जाएगी। उम्मीदवारों को 12000 से 15000 का मासिक वेतन दिया जायेगा।

भर्ती कैंप कल पोहरी में
सिक्योरिटी स्किल काउन्सिलिंग इंडिया लिमिटेड जवासा नीमच द्वारा 16 जुलाई को जनपद पंचायत पोहरी, 19 जुलाई को जनपद पंचायत पिछोर, 20 जुलाई को आजीविका मिशन कार्यालय टीला रोड करैरा, 21 जुलाई को कोठी नंबर 26 फतेहपुर शिवपुरी में आठ दिवसीय भर्ती केम्प का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक किया जायेगा। बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता दसवीं पास, उम्र 21 से 37 वर्ष, ऊंचाई 168 सेंटीमीटर एवं सुरक्षा सुपरवाइजर हेतु 12वीं पास, कंप्यूटर कोर्स, उम्र 21 से 35 वर्ष, ऊंचाई 170 सेंटीमीटर आवेदन कर सकते है। विकास खंडों में विभिन्न तिथियों में आयोजित कैम्प में उम्मीदवार दसवीं की छायाप्रति, दो फोटो, आधार कार्ड के साथ उपस्थित हों। अभ्यर्थी  के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपये होगा।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.