अंकुर कार्यक्रम के तहत बैराड़ तहसील में हुआ वृक्षारोपण


शिवपुरी,- 
 प्रदेश में हरित क्षेत्र में वृद्धि करने व प्राणवायु को सम्वृद्ध करने के लिये जन भागीदारी से वृक्षारोपण करने का कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। जिसके तहत शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा जिले भर में वृक्षारोपण किया जा रहा है। जिससे जिले के हरित क्षेत्र को बढाया जा सके।
इसी क्रम में जिले के बैराड़ नगर में तहसील प्रांगण के नवीन भवन के सामने शुक्रवार को एसडीएम पोहरी श्री जे.पी.गुप्ता, तहसीलदार बैराड़ श्री विजय शर्मा, सीएमओ बैराड़ नगर परिषद एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा तहसील प्रांगण में छायादार, फलदार एवं फूलदार वृक्ष लगाए एवं उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाकर वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधि श्री जीतू राठखेड़ा द्वारा भी तहसील प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। तहसील बैराड़ में नवीन भवन का निर्माण हुआ है एवं उसी के सामने जो प्रांगण है उसकी खाली जमीन में 50 से अधिक पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया है। इस अवसर पर नगर के नागरिकगण एवं पत्रकारगण उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि अंकुर कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण करने वालो को वायुदूत मोबाइल एप के माध्यम से पंजीयन करना होगा। कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण करने पर प्राणवायु पुरस्कार दिया जायेगा।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.