सट्टे में पत्नी को दांव पर लगाया और हारा
0
Tuesday, July 20, 2021
यह खबर थोड़ी चौंकाने वाली है। राजधानी भोपाल में क्रिकेट के सट्टे की लत लगने पर एक युवक लगभग 2 करोड़ की बाजी में अपनी पत्नी को दांव पर लगाकर न केवल हार गया बल्कि उसने अपनी पत्नी जीतने वाले युवक को सौंप भी दी है। मामला उपनगर बैरागढ़ का बताया जा रहा है। हारने वाला युवक पत्नी को छोड़कर अपनी मां के पास रहने दूसरे शहर में चला गया है। दूसरी ओर जुए में हारी पत्नी अब जीतने वाले के घर खुशी-खुशी रह रही है। इस मामले में अब हारने वाले युवक ने सहमति से पत्नी को तलाक देने का आवेदन जिला न्यायालय में लगा दिया है। तलाक की औपचारिकता के बाद उसकी पत्नी सट्टे में जीतने वाले युवक से औपचारिक शादी करेगी। फिलहाल वह बिना शादी के भावी पति के साथ लिव इन में रह रही है।
Tags
