अज़ब मध्यप्रदेश की गज़ब मंत्री, सेल्फी पर लेंगी शुल्क



भोपाल: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री उषा ठाकुर ने अजीबो-गरीब बयान दिया है। उषा ठाकुर ने कहा कि अगर लोगों को मेरे साथ सेल्फी लेनी है तो इसके लिए पहले बीजेपी ऑफिस में 100 रुपए जमा कराएँ ।. ये रुपए संगठन के काम के लिए होते हैं ।

सेल्फी लेने में वक्त खराब होने एवं कार्यक्रमों में देरी से पहुंचने की परेशानी बताते हुए मध्य प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि सेल्फी लेने में बहुत टाइम खराब होता है. इसके अलावा उषा ठाकुर ने भोपाल से करीब 250 किलोमीटर दूर खंडवा स्थित भाजपा कार्यालय में शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि अब वह गुलदस्ता की जगह किताबें स्वीकार करेंगी, क्योंकि भगवान विष्णु के अलावा कोई भी ऐसा नहीं है जो साफ और बेदाग हो । 

उन्होंने कहा- सेल्फी में वक्त बहुत खराब होता है और कई बार हम घंटा-घंटा भर तक (कार्यक्रमों में पहुंचने के लिए) लेट हो जाते हैं । इसलिए संगठनात्मक दृष्टि से हमने यह विचार किया है कि अब जो भी सेल्फी लेना चाहते हैं, उसे सेल्फी लेने के लिए भाजपा के मंडल इकाई के कोषाध्यक्ष के पास 100 रुपये जमा करवाने होंगे, ताकि यह राशि संगठन के काम में आये.’’ उन्होंने आगे कहा, जो फूलों से स्वागत की बात है ।. उसके लिए मेरा शुरू से आग्रह रहा कि फूल में महालक्ष्मी का निवास मानते हैं ।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.