जिलेवासी कोरोना को लेकर लापरवाही ना करें- प्रभारी मंत्री श्री सिसौदिया
0
Monday, July 12, 2021
शिवपुरी, - कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप हम देख चुके हैं। कोरोना ने कई लोगों को प्रभावित किया। कई लोगों की जान भी गई है ऐसे में कोरोना को लेकर अभी भी लापरवाही नहीं करना है। सभी लोग जागरूक रहें और कोविड अनुकूल व्यवहार अपनायें। यह बात जिले के प्रभारी मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने बैठक के दौरान कही।
सोमवार को शिवपुरी भ्रमण के दौरान मंत्री श्री सिसौदिया ने जिले में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियां दुरुस्त रखे। बच्चों के लिए तैयार किए गए पीडियाट्रिक वार्ड के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि अभी जिले में मेडिकल कॉलेज और जिला चिकित्सालय में 10-10 बिस्तर का वार्ड है इसकी क्षमता को बढ़ाया जाए।
जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
प्रभारी मंत्री श्री सिसौदिया ने जिला चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया और कोविड वार्ड की व्यवस्थाएं देखीं और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए।
Tags
