प्रभारी मंत्री और राज्यमंत्री ने ली योजना समिति की बैठक


शिवपुरी : मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्रियों को प्रभार मिलने के बाद सभी मंत्री एक्शन मोड़ में दिखाई दे रहे हैं और मंत्रियों की परफॉर्मेंस पर खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नज़र रखे हुए हैं, प्रभारी मंत्रियों को उनकी सक्रियता के आधार पर सरकार में नम्बर मिलेंगे । खबर है कि मोदी मंत्रिमंडल की तर्ज पर शिवराज मंत्रिमंडल में भी फेरबदल किया जा सकता है, कुछ मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है तो कुछ को प्रोमोशन भी मिलने की उम्मीद है और साथ में करीब चार नए चेहरों को शामिल करने की योजना भी है, अपने नम्बर बढ़ाने के लिए मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में सक्रिय भूमिका में दिखाई दे रहे हैं । शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया आज पहली बार शिवपुरी पधारे जहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग ली और संगठन की वस्तुस्थिति को जाना, इसके बाद आज शिवपुरी जिले में जिला योजना समिति की बैठक ली। योजना समिति की बैठक में जिले के विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक और शिवराज सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा भी उपस्थित रहे, इस दौरान उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की । बैठक में शिवपुरी जिले के चहुमुखी विकास कार्यों की विस्तृत चर्चा हुई।इस दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री  सुरेश राठखेड़ा, कोलारस विधायक  वीरेंद्र रघुवंशी जी, भाजपा जिलाध्यक्ष  राजू बाथम जी, जिला कलेक्टर  अक्षय कुमार सिंह जी, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार चंदेल जी सहित जनप्रतिधि व प्रशानिक अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.