बाढ़ प्रभवित क्षेत्र में 6-6 हजार रूपये तत्कालिक राहत दें-मुख्यमंत्री शिवराज


भोपाल-मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि जिनके मकान क्षतिग्रस्त हो गये है, उन्हें 6-6 हजार रूपये की तात्कालिक राहत तुरंत दी जाए, जिससे वे कुछ मरम्मत कर सकें अथवा अन्यत्र रहने की व्यवस्था कर सकें। पूरा सर्वे होने के बाद मकान के लिए 1 लाख 20 हजार रूपये की राशि भी दी जाएगी।

50-50 किलो गेहूँ / आटा प्रदान करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बाढ़ प्रभावित हर परिवार को 50-50 किलो गेहूँ अथवा आटा मिल जाए, यह सुनिश्चित किया जाए।

सड़कों की तेजी से मरम्मत हो

मुख्यमंत्री श्री  चौहान ने निर्देश दिए कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों तथा पुल-पुलियों की तेजी से मरम्मत हो। साथ ही कनेक्टिविटी बहाल करें। जिन पुलों की मरम्मत तुरंत संभव न हो, उनके वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था की जाए। लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बताया कि बाढ़ से 189 छोटे पुल-पुलियाएँ, 7 बड़े पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं। मार्गों की क्षति लगभग 207 करोड़ रूपये की है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.